राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र का दावा
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बढ़ रही है. इसका जीता–जागता उदाहरण मुंबई में सुश्री बनर्जी द्वारा बुलायी गयी उद्योगपतियों की बैठक में देखने को मिला है.
यह बैठक में, गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी वाइब्रैंट गुजरात वाली बैठक से भी अधिक उद्योगपति पहुंचे. ऐसा ही दावा राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने किया है.
उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा बुलायी गयी बैठक में देश के उन बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था, जो वाइब्रैंट गुजरात की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. मुंबई में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक को सकारात्मक करार देते हुए उन्होंने कहा कि बैठक के बाद कई कंपनियों ने राज्य में निवेश करने की इच्छा जतायी है.
कई कंपनियों ने जल्द ही डीपीआर बना कर राज्य सरकार को सौंपने का आश्वासन दिया है, हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी भी कंपनी का नाम बताने से इनकार कर दिया.