18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाकी वरदी में की ट्रेन में चोरी

हावड़ा : पुलिस की वरदी पहने चोरों के एक गिरोह ने जम्मू से हावड़ा आ रही डाउन हिमगिरि एक्सप्रेस के यात्रियों का सामान चुरा लिया. ट्रेन के मुगलसराय से रवाना होने के बाद रात दो बजे यह घटना घटी. ट्रेन के एस-1, एस-4, एस-6 व एस-11 डिब्बे में कई यात्रियों का सामान चोरी हो गया. […]

हावड़ा : पुलिस की वरदी पहने चोरों के एक गिरोह ने जम्मू से हावड़ा रही डाउन हिमगिरि एक्सप्रेस के यात्रियों का सामान चुरा लिया. ट्रेन के मुगलसराय से रवाना होने के बाद रात दो बजे यह घटना घटी.

ट्रेन के एस-1, एस-4, एस-6 एस-11 डिब्बे में कई यात्रियों का सामान चोरी हो गया. चोरों की संख्या 10-12 थी. शनिवार दोपहर ट्रेन के हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर घटना की शिकायत यात्रियों ने जीआरपी थाने में दर्ज करायी.

हावड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रियंका चक्रवर्ती ने बताया कि मुगलसराय से ट्रेन खुलने के बाद पुलिस की वरदी में 10-12 लोग दिखे. उन्हें लगा कि वे लोग रेलवे पुलिस के जवान हैं और यात्रियों की हिफाजत के लिए ट्रेन में घूम रहे हैं.

डिब्बों में उन्हें घूमते देख कर वे लोग बेफिक्र होकर सो गये. सुबह उठते ही नजारा कुछ और था. चार आरक्षित डिब्बों के कई यात्रियों के बैगब्रिफकेस चोरी हो गये थे. एक दूसरे यात्री राजू राम ने बताया कि वह घूमने के लिए परिवार के साथ अमरनाथ गया था. ट्रेन में उसका सारा सामान चोरी हो गया.

बैग में रुपये के अलावा कपड़े रखे हुए थे. राजू ने बताया कि ट्रेन में घूम रहे एक आरपीएफ जवान को जब चोरी की जानकारी दी गयी, तो उसने जवाब दिया कि चोरी हो गयी, तो हम क्या करें. यह सुनते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. यात्रियों ने हंगामा करते हुए उक्त आरपीएफ जवान को झाझा जीआरपी के हवाले कर दिया. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री की परीक्षा देकर लौट रहीं विभिषा सरकार ने बताया कि उसके बैग में मार्क्सशीट एडमिट कार्ड रखे हुए थे.

बैग चोरी होने के बाद अब भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. उसने बताया कि चेन खींचने के बाद भी ट्रेन नहीं रुकी. रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा की बड़ीबड़ी बातें करता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें