कोलकाता: नौकरी की मांग पर लगातार 13 दिनों से अनशनरत एसएससी के अभ्यर्थियों के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सोमवार को बैठक करेंगे. रविवार को 13वें दिन भी उनका अनशन जारी रहा. सोमवार को दोपहर 12 बजे बैठक होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि तीन फरवरी से एसएससी में नौकरी के अभ्यर्थी […]
कोलकाता: नौकरी की मांग पर लगातार 13 दिनों से अनशनरत एसएससी के अभ्यर्थियों के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सोमवार को बैठक करेंगे. रविवार को 13वें दिन भी उनका अनशन जारी रहा. सोमवार को दोपहर 12 बजे बैठक होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि तीन फरवरी से एसएससी में नौकरी के अभ्यर्थी अनशन पर बैठे हैं.
शिक्षा मंत्री ने पहले ही अनशनकारियों से अनशन समाप्त करने का आवेदन किया था, लेकिन अभ्यर्थियों ने अनशन वापस लेने की मांग खारिज कर दिया था. इस बीच कई आंदोलनकारी अस्वस्थ हो चुके हैं. श्री चटर्जी ने इससे पहले कहा था कि वह अनशन कर रहे अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. अनशन वापस लें. अभ्यर्थी निश्चित रूप से शिक्षण का अवसर पायेंगे, लेकिन बिना कानून माने कुछ भी नहीं किया जा सकता है.
उन लोगों का भी विवेक है, लेकिन विवेक के सामने कानून का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों में 90 फीसदी बीएड प्रशिक्षित नहीं हैं, जबकि एसएससी के माध्यम से नौकरी नियम मान कर ही होती है.