23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक की सफाई पर कोताही बरत रहा कोलकाता नगर निगम हाइकोर्ट ने निगम को लगायी फटकार

-20 तक हलफनामा जमा करने का निर्देश कोलकाता. महानगर में चारों ओर प्लास्टिक का स्तूप जमा हो गया है. निगम इसकी सफाई को लेकर कुछ नहीं कर रहा. क्या वह सो रहा है ? यह सवाल करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोलकाता नगर निगम को फटकार लगायी है. मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर व न्यायाधीश जयमाल्य […]

-20 तक हलफनामा जमा करने का निर्देश कोलकाता. महानगर में चारों ओर प्लास्टिक का स्तूप जमा हो गया है. निगम इसकी सफाई को लेकर कुछ नहीं कर रहा. क्या वह सो रहा है ? यह सवाल करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोलकाता नगर निगम को फटकार लगायी है. मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने निगम को कहा है कि पानी के जमने से मलेरिया हो सकता है. लिहाजा जो लोग महानगर की साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार हंै, वह सही तरीके से काम नहीं कर रहे. इसकी प्रक्रिया मजबूत होनी चाहिए. महानगर में अभी भी मलेरिया व जलजमाव की समस्या मौजूद है. पर्यावरणविद सुभाष दत्त ने महानगर में जलजमाव की स्थिति पर एक जनहित याचिका दायर की थी. उनका आरोप था कि समूचे महानगर में अनुमति के बिना ही प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है. इसकी वजह से महानगर के नालों और खाल के मुहाने बंद हो जाते हैं, जिससे जल निकासी की समस्या होती है. प्लास्टिक के कचरे की वजह से खाल की गहराई भी समय के साथ घट गयी है. मामले की सुनवाई के दौरान कोलकाता नगर निगम के वकील आलोक घोष ने कहा कि निगम ने प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए कई परियोजनाएं अपनायी हैं. यह परियोजना अभी भी पूरी नहीं हुई है. अदालत ने इस पर कहा कि यह किस तरह से कार्यकारी होगी. इस संबंध में 20 फरवरी के भीतर निगम को अदालत में हलफनामा जमा करके बतानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें