कोलकाता: स्कॉटिश सरकार की अंतरराष्ट्रीय आर्थिक विकास पर निगरानी रखने वाली संस्था स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल (एसडीआइ) ने बंगाल में निवेश करने की इच्छा प्रकट की है. बंगाल में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए कंपनी की ओर से शुक्रवार को महानगर में बिजनेस सेमिनार का आयोजन किया गया है, जहां एसडीआइ के अधिकारी राज्य के विभिन्न औद्योगिक चेंबर के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे. यह जानकारी एसडीआइ इंडिया की कंट्री डायरेक्टर रूमा कुमार बुस्सी ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि भारत व स्कॉटलैंड के बीच द्विपक्षीय कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है, इसे बरकरार रखने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापार को और बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने बताया कि भारत की कई कंपनियां जैसे उषा मार्टिन, विप्रो, टीसीएस, पिरामल हेल्थ केयर सहित 13 कंपनियों ने पिछले पांच वर्षो में वहां करीब एक बिलियन डॉलर का निवेश किया है. इसके अलावा कई छोटी कंपनियां भी यहां निवेश कर रही हैं. भारतीय कंपनियों द्वारा किये गये निवेश से स्कॉटलैंड में पांच हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिला है. इसी प्रकार, स्कॉटलैंड की भी छोटी-बड़ी कुल मिला कर करीब 116 कंपनियों ने यहां निवेश किया है.
एसडीआइ के पश्चिम व दक्षिण भारत क्षेत्र के निदेशक हेमिन भारुचा ने बताया कि अब स्कॉटिश कंपनियों ने बंगाल में आइटी, शिक्षा, ऊर्जा उत्पादन, ऑयल एंड गैस, सॉफ्टवेयर सेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा जतायी है. इन पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को औद्योगिक चेंबर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. इसमें फिक्की व सीआइआइ के कोलकाता चैप्टर के प्रतिनिधि, नैसकॉम व बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि भारत व स्कॉटलैंड के बीच द्विपक्षीय कारोबार में पिछले दो वर्षो में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसे कंपनी आगे भी बरकरार रखना चाहती है.