मुख्यमंत्री ने किया उदघाटनपार्क स्ट्रीट, रफी अहमद किदवई रोड, लाउडन स्ट्रीट, रसल स्ट्रीट, लिटिल रसल स्ट्रीट व कैमक स्ट्रीट बना वाईफाई जोन कोलकाता. ऐतिहासिक शहर कोलकाता देश का सबसे पहला वाईफाई शहर बन गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्क स्ट्रीट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस परिसेवा का उदघाटन किया. फिलहाल महानगर के पार्क स्ट्रीट, रफी अहमद किदवई रोड, लाउडन स्ट्रीट, रसल स्ट्रीट, लिटिल रसल स्ट्रीट एवं कैमक स्ट्रीट को ही वाईफाई जोन बनाया गया है. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दो महीने के अंदर पूरे शहर को वाईफाई जोन में परिवर्तित कर दिया जायेगा. तब शहर के किसी भी इलाके के लोग वाईफाई का लाभ उठा पायेंगे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह हम सबके लिए बेहद गर्व की बात है कि हमारा शहर देश का सबसे पहला वाईफाई शहर बन गया है. उन्होंने इस परिसेवा को युवाओं के नाम समर्पित करते हुए कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी इंटरनेट व आधुनिक तकनीक को बहेतर जानती है. हमें उम्मीद है कि इस परिसेवा से उन्हें फायदा होगा. गौरतलब है कि महानगर में वाईफाई परिसेवा कोलकाता नगर निगम ने रिलायंस जियो के साथ मिल कर शुरू की है. फिलहाल यह परिसेवा लोगों को मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही है. आने वाले दिनों में क्या मुफ्त परिसेवा जारी रहेगी, इस बारे में कोई भी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है. उदघाटन समारोह में मेयर शोभन चटर्जी, वित्त मंत्री अमित मित्रा, सांसद डेरेक ओ ब्रायन व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोलकाता बना वाईफाई शहर
मुख्यमंत्री ने किया उदघाटनपार्क स्ट्रीट, रफी अहमद किदवई रोड, लाउडन स्ट्रीट, रसल स्ट्रीट, लिटिल रसल स्ट्रीट व कैमक स्ट्रीट बना वाईफाई जोन कोलकाता. ऐतिहासिक शहर कोलकाता देश का सबसे पहला वाईफाई शहर बन गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्क स्ट्रीट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस परिसेवा का उदघाटन किया. फिलहाल महानगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement