कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन दिन की यात्रा पर आज अपने गृह प्रदेश पहुंचे. यहां अपने प्रवास के दौरान वह राजधानी कोलकाता में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर बाद पौने एक बजे पहुंचे.
उसके बाद वह एक समारोह में शिरकत करने जादवपुर युनिवर्सिटी रवाना हो गए. मुखर्जी यहां जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं उनमें कलकत्ता उच्च न्यायालय की 150वीं वर्षगांठ से जुड़ा समापन समारोह भी शामिल है.