कोलकाता. एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन, साउथ प्वायंट ने सेंट थॉमस ओल्ड प्यूपील अकादमी (एसटीओपीए) कप इनविटेशनल टी20 एल्युमिनी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है. टूर्नामेंट के फाइनल में एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन, साउथ प्वांयट ने सेंट थॉमस स्कूल हावड़ा को 92 रन से शिकस्त दे दी. फाइनल में एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन, साउथ प्वांयट ने टॉस जीत कर पहले ब्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाया. सौविक दत्ता ने नाबाद 50 रन एवं कुशल दे ने 38 रन बनाया. जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य लेकर उतरी सेंट थॉमस स्कूल, हावड़ा की पूरी टीम 16.3 ओवर में 82 रन पर ही ढेर हो गयी और एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. सेंट पॉल, दार्जिलिंग एल्यूमिनी के सौैविक मित्रा को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. भारत के पूर्व डेविस कप कोच एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता अख्तर अली ने विजेता टीम को एसटीओपीए कप प्रदान किया. श्री अली ने कहा कि वर्तमान समय में कैरियर बनाने के लिए खेल एक बेहतरीन विकल्प बन कर सामने आया है, पर इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. टूर्नामेंट का आयोजन सेंट थॉमस स्कूल, खिदिरपुर ने अपने स्थापना के 225 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया था. इस टूर्नामेंट में आठ स्कूल की टीमें सेंट जेम्स स्कूल एल्यूमिनी, सेंट पॉल दार्जिलिंग एल्यूमिनी , सेंट लारेंस ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन, बिरला हाई स्कूल एल्यूमिनी, साउथ प्वांयट एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन, एल्बनाइट एल्यूमिनी, सेंट थॉमस चर्च स्कूल ओल्ड प्यूपिल्स हावड़ा एवं सेंट थॉमस ओल्ड प्यूपिल्स एल्यूमिनी, खिदिरपुर ने हिस्सा लिया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
साउथ प्वांयट एक्स स्टूडेंट्स एसोसिशन बना विजेता
कोलकाता. एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन, साउथ प्वायंट ने सेंट थॉमस ओल्ड प्यूपील अकादमी (एसटीओपीए) कप इनविटेशनल टी20 एल्युमिनी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है. टूर्नामेंट के फाइनल में एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन, साउथ प्वांयट ने सेंट थॉमस स्कूल हावड़ा को 92 रन से शिकस्त दे दी. फाइनल में एक्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन, साउथ प्वांयट ने टॉस जीत कर पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement