Advertisement
‘माटीर तीर्थ कृषिर कथा’ का आयोजन करेगी राज्य सरकार
कोलकाता : राज्य सरकार ने यहां के किसानों के लिए विशेष सम्मेलन ‘माटीर तीर्थ कृषिर कथा’ का आयोजन करने का फैसला किया है. राज्य के दक्षिण व उत्तर बंगाल के किसानों के लिए अलग-अलग सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें किसानों को कृषि के लिए अत्याधुनिक के बारे में जानकारी दी जायेगी. साथ ही कृषि लोन […]
कोलकाता : राज्य सरकार ने यहां के किसानों के लिए विशेष सम्मेलन ‘माटीर तीर्थ कृषिर कथा’ का आयोजन करने का फैसला किया है. राज्य के दक्षिण व उत्तर बंगाल के किसानों के लिए अलग-अलग सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें किसानों को कृषि के लिए अत्याधुनिक के बारे में जानकारी दी जायेगी. साथ ही कृषि लोन के बारे में भी कृषकों को बताया जायेगा.
दक्षिण बंगाल में पहला सम्मेलन नौ फरवरी से बर्दवान में आयोजित होगा. यह तीन दिवसीय सम्मेलन होगा, जबकि दूसरा सम्मेलन उत्तर बंगाल के बालुरघाट में आयोजित होगा. राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार कृषि विकास को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है, किसानों तक अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया है.
इस सम्मेलन का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी और इस मौके पर वह किसानों से प्रत्यक्ष रूप से बात भी करेंगी. इस सम्मेलन में राज्य सरकार ने कई कृषि विशेषज्ञों को भी नियुक्त किया है, जो किसानों को उपज को बढ़ाने, फसल को कीट से बचाने के लिए साथ-साथ अन्य जानकारियां देंगे.
गौरतलब है कि कृषि के विकास के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों को 4.70 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. बर्दवान जिले के अधिकांश लोगों की जीविका कृषि पर ही निर्भर है, इसलिए यहां के लिए राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये दिये हैं. इस राशि से किसानों को सम्मेलन तक पहुंचाया जायेगा और इसके लिए राज्य सरकार ने बस भी किराये पर लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement