Advertisement
हल्दिया में महिला से सामूहिक दुष्कर्म
हल्दिया : एक शादीशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पांसकुड़ा में हुई. हालत बिगड़ने पर उक्त महिला को तमलुक अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना पाकुड़ा के मागुरिया के जगन्नाथचौक गांव की है. गांव की रहने वाली 35 वर्षीय गृहिणी रविवार शाम को धान के खेत में कीटनाशक छिड़कने गयी थी. जब […]
हल्दिया : एक शादीशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पांसकुड़ा में हुई. हालत बिगड़ने पर उक्त महिला को तमलुक अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना पाकुड़ा के मागुरिया के जगन्नाथचौक गांव की है.
गांव की रहने वाली 35 वर्षीय गृहिणी रविवार शाम को धान के खेत में कीटनाशक छिड़कने गयी थी. जब वह घर लौट रही थी तब एक युवक मोबाइल पर बात करता हुआ उसके पास पहुंचा. दो और युवक वहां आ गया. उसके बाद महिला के मुंह पर कपड़ा बांध कर जबरन कुछ दूर खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
बेहोश महिला को वहीं छोड़ कर युवक भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोग जब रात को लौट रहे थे तो खेत से महिला के कराहने की आवाज सुनी. महिला को उद्धार कर परिजनों को खबर दी गयी. महिला को पीतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. रात को स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे तमलुक अस्पताल में भरतीय कराया गया. महिला के शरीर पर चोट के कई निशान भी पाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement