17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कालीघाट’ से मुकुल की बढ़ी दूरी!

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद व पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय की कालीघाट से दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. रविवार को अपने लंबे समय की आदत को दरकिनार करते हुए उन्होंने कालीघाट का रुख नहीं किया. गौरतलब है कि मुकुल राय अमुमन रविवार सुबह कालीघाट जाते थे. कालीघाट मिलन संघ क्लब में […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद व पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय की कालीघाट से दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. रविवार को अपने लंबे समय की आदत को दरकिनार करते हुए उन्होंने कालीघाट का रुख नहीं किया. गौरतलब है कि मुकुल राय अमुमन रविवार सुबह कालीघाट जाते थे. कालीघाट मिलन संघ क्लब में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनते थे.
इसके बाद कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आवास पर जाकर पार्टी की बैठक करते थे. लेकिन अरसे बाद इस रूटीन में बदलाव देखने को मिला. रविवार को मुकुल ने कालीघाट का रुख नहीं किया. कालीघाट मिलन संघ क्लब में लोग उनकी प्रतीक्षा रते रहे लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे.
राय ने निजाम पैलेस में ही संवाददाताओं से बातचीत की. यहां उन्होंने कहा कि पार्टी या संगठन से उनकी किसी किस्म की दूरी नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि बनगांव सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में वह जोरदार प्रचार करेंगे. इधर, निजाम पैलेस में मुकुल राय से मुलाकात करने के लिए राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा दायर मामले के संबंध में चर्चा हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें