कोलकाता : राज्य सरकार ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ा निर्देश दिया है. उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक 50 परीक्षार्थी पर दो शिक्षक निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक शिक्षक को परीक्षा के दौरान डय़ूटी देना अनिवार्य किया जायेगा.
इस वर्ष उच्च माध्यमिक में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न व छोटे प्रश्नों की संख्या अन्य बार की तुलना में अधिक कर दी गयी है. पर्षद की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बहुत जरूरी नहीं होने पर इस दौरान शिक्षकों की छुट्टी नहीं दी जायेगी. यदि किसी स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं हैं, तो पास के स्कूल के शिक्षकों को डय़ूटी देनी होगी. पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शिक्षक मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा पायेंगे. 11वीं तथा 12वीं मिला कर कुल साढ़े 17 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.