11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंथी : मोबाइल व नगदी के साथ एक युवक गिरफ्तार

कोलकाता. मोबाइल व नगदी के साथ सिंथी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक खुद का नाम अभिजीत वैद्य मजुमदार (28) बता रहा है. वह अपना घर कभी बर्दवान तो कभी बांकुड़ा बता रहा है. उसके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल व तकरीबन 10 हजार रुपये जब्त किया है. […]

कोलकाता. मोबाइल व नगदी के साथ सिंथी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक खुद का नाम अभिजीत वैद्य मजुमदार (28) बता रहा है. वह अपना घर कभी बर्दवान तो कभी बांकुड़ा बता रहा है. उसके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल व तकरीबन 10 हजार रुपये जब्त किया है.
सूत्रों के अनुसार सुबह 8.30 बजे के करीब दमदम आरपीएफ के कर्मियों के पास एक युवक आया और खुद को सीआइडी का अधिकारी बताया. उसने बताया कि उसने दमदम स्टेशन के आसपास के रेलवे लाइन के पास छापेमारी कर शराब पीने वाले व जुआ खेलने वाले बदमाशों से इन मोबाइल व रुपये को जब्त किया है.
युवक ने इन सामानों को जब्त करने का एक सिजर लिस्ट भी उनके हवाले किया. पुलिस की बनायी हुई सिजर लिस्ट व युवक द्वारा बनायी गयी सिजर लिस्ट अलग होने पर युवक पर संदेह हुआ. सभी जानकारी सुनने के बाद आरपीएफ के कर्मी उसे जीआरपी के अधिकारियों के पास ले गये. मामला सिंथी थाने के इलाके में होने के कारण सिंथी थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. पूछताछ में थाने के अधिकारियों ने अभिजीत से सीआइडी का पहचानपत्र देखना चाहा, लेकिन वह कोई कागजात दिखा नहीं पाया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पुलिस को संदेह है कि युवक चालाक है, या मानसिक तौर पर बीमार है. उससे पूछताछ कर असली जानकारी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें