– अलकनंदा विजेता और मंदाकिनी हुई उपविजेताकोलाकाता. गंगा की सफाई जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों से लोगों को जोड़ने और गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाये रखने के उद्देेश्य से शुरू हुए लाइव गंगा कैंपेन के तहत शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम कोलकाता के गरिया इलाके में स्थित विवेकानंद हिंदी विद्यालय (एचएस) पहुंची. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित प्रश्नोत्तरी सत्र में अलकनंदा विजेता और मंदाकिनी हुई उपविजेता रही. विजेता टीम अलकनंदा को 65 अंक जबकि उप विजेता टीम मंदाकिनी को 55 अंक प्राप्त हुए. प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भागीरथी टीम को 40 अंक , धौलीगंगा टीम को 35 अंक जबकि नंदाकिनी टीम को 55 अंक प्राप्त हुए. अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद अलकनंदा टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाइ कर गयी. लाइव गंगा कैंपेन के प्रश्नोत्तरी सत्र में जज की भूमिका में स्कूल के टीचर सूरज शर्मा और एस पी दूबे रहे. विजेता अलकनंदा टीम में अमरजीत पांडये, मेधा साव, प्रिया साव,ज्योति शर्मा और स्नेहा मिश्रा शामिल थे जबकि उप विजेता टीम मंदाकिनी ग्रुप में प्रिया मिश्रा, प्रिया पांडेय, तनु ठाकुर, पूजा लकड़ा और अंकिता शर्मा रहीं और धौलीगंगा ग्रुप में प्रियांशु प्रसाद, सीमा चौहान, शिवानी झा, नेहा राय और नेहा सिंह, नंदाकिनी टीम में सिंटू शर्मा, विकास राय, प्रभात झा, ऋषि पांडे और ओम मिश्रा, भागीरथी टीम में आकाश शर्मा, राहुल कुमार राय, आशिष शर्मा, अभिषेक राय और मुकेश यादव शामिल थे. कार्यक्रम के संचालन में प्रभात खबर के शहजाद बख्श, जितेंद्र प्रसाद महतो, विजेंद्र सिंह और राकेश कामीला ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
विवेकानंद हिंदी विद्यालय में प्रभात खबर गंगा लाइव कैंपेन
– अलकनंदा विजेता और मंदाकिनी हुई उपविजेताकोलाकाता. गंगा की सफाई जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों से लोगों को जोड़ने और गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाये रखने के उद्देेश्य से शुरू हुए लाइव गंगा कैंपेन के तहत शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम कोलकाता के गरिया इलाके में स्थित विवेकानंद हिंदी विद्यालय (एचएस) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement