18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म की पुष्टि

मालदा: गाजोल की तीन आदिवासी स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म मामले की शिकायत दर्ज होते ही तीनों आरोपी इलाका छोड़ कर भाग गये है. आरोपियों की तलाश में कई बार गाजोल थाना की पुलिस माझरा ग्राम पंचायत के भेंडापाड़ा गांव में गयी थी. दूसरी ओर, पुलिस ने आज तीन स्कूली छात्राओं का मालदा मेडिकल कॉलेज […]

मालदा: गाजोल की तीन आदिवासी स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म मामले की शिकायत दर्ज होते ही तीनों आरोपी इलाका छोड़ कर भाग गये है. आरोपियों की तलाश में कई बार गाजोल थाना की पुलिस माझरा ग्राम पंचायत के भेंडापाड़ा गांव में गयी थी. दूसरी ओर, पुलिस ने आज तीन स्कूली छात्राओं का मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जांच करायी.

जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी है. इसलिए तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि रविवार सरस्वती पूजा के दिन गाजोल थाना के पांडुआ ग्राम पंचायत के चंदनदिघी गांव में तीन छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी. इस घटना के बाद से विश्वजीत मारडी (22), सुमंत मुमरू (20) व सांजु मुमरू (23) फरार है. इनलोगों को पकड़ने के लिए पुलिस इनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा के दिन तीन स्कूली छात्रा घूमने निकली थीं.

तीनों छात्र सातवीं, आठवीं व नौवीं कक्षा की है. इनकी उम्र 13 से 15 साल के भीतर है. दोपहर को प्रतिमा दर्शन के बाद घर लौटने के क्रम में आलमपुर इलाके से तीनों युवक छात्रओं को उलटा-सीधा समझा कर अपने साथ ले गये. लड़कियों को चंदनदिघी गांव के एक खाली आमबागान में ले जाया गया और इनके साथ दुष्कर्म किया गया. जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन स्कूल छात्राओं में एक साथ आरोपियों का परिचय था. उसने ही अपनी दो सहेलियों को लेकर आमबागान में आरोपियों के साथ गयी थी. दुष्कर्म की घटना के बाद सातवीं कक्षा की छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया और उसी से ही घटना के बारे में जानकारी मिली.

पहले मामले को गांव के भीतर ही दबाने की कोशिश की गयी,लेकिन मंगलवार शाम को तीनों छात्रा के परिजनों ने गाजोल थाना में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें