कोलकाता. अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर श्री शिक्षायतन स्कूल ने कार्यक्रम, जूबीलेयर 2015 का आयोजन किया था, जो बुधवार को अंतर स्कूल प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत तीन जनवरी को एक परिचर्चा से हुई थी. बुधवार को स्कूल की ओर से एक्सटेंपोर (प्रेसीडंेट्स ट्रॉफी) का आयोजन किया गया. इसमें मिडिल स्कूल (कक्षा छह से आठ) के सात प्रतिभागियों ने और सीनियर स्कूल (कक्षा नौ से 12) तक के आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शहर के नौ विशिष्ट स्कूलों से यह सभी प्रतिभागी थे. मुख्य अतिथि के तौर पर रीता भिमानी उपस्थित थीं. जज की भूमिका में कोलकाता के पूर्व शेरिफ उत्पल चटर्जी, इलोक्यूशनिस्ट सुजय प्रसाद चटर्जी और सर्जन डॉ संदीप चटर्जी थे. कार्यक्रम में बिरला हाई स्कूल, एपीजे स्कूल (सॉल्टलेक), लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी, श्री शिक्षायतन स्कूल, महादेवी बिरला वर्ल्ड अकादमी, सुशीला बिरला गर्ल्स स्कूल और मारवाड़ी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. मिडिल लेवल कैटेगरी में विजेता लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी के आदित्य कपूर रहे, फर्स्ट रनर अप बिरला हाई स्कूल के रजत बच्छावत व सेकेंड रनर अप महादेवी बिरला वर्ल्ड अकादमी की दिशा मुखर्जी रही. जबकि सीनियर लेवल में श्री शिक्षायतन स्कूल की आस्था अग्रवाल विजेता रही. लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी के रौनक कपूर फर्स्ट रनर अप व एपीजे स्कूल (सॉल्टलेक) के ड्यूक पांडे सेकेंड रनर अप रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्री शिक्षायतन स्कूल का कार्यक्रम
कोलकाता. अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर श्री शिक्षायतन स्कूल ने कार्यक्रम, जूबीलेयर 2015 का आयोजन किया था, जो बुधवार को अंतर स्कूल प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत तीन जनवरी को एक परिचर्चा से हुई थी. बुधवार को स्कूल की ओर से एक्सटेंपोर (प्रेसीडंेट्स ट्रॉफी) का आयोजन किया गया. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement