17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेले में योगदा सत्संग सोसाइटी का स्टाल

कोलकाता. पुस्तक मेले में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) का स्टाल नंबर 531 विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. योगी कथामृत और ईश्वर से वार्तालाप की विधि जैसी पुस्तकों के अलावा जीवन की समस्याओं के प्रत्येक पहलू पर केंद्रित श्री श्री परमहंस योगानंद की विलक्षण पुस्तकें खोजने वाले अनेक जिज्ञासु पाठक इस स्टाल […]

कोलकाता. पुस्तक मेले में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) का स्टाल नंबर 531 विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. योगी कथामृत और ईश्वर से वार्तालाप की विधि जैसी पुस्तकों के अलावा जीवन की समस्याओं के प्रत्येक पहलू पर केंद्रित श्री श्री परमहंस योगानंद की विलक्षण पुस्तकें खोजने वाले अनेक जिज्ञासु पाठक इस स्टाल पर आ रहे हैं. योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया एक आध्यात्मिक और परोपकारी संस्था है. इसे योगी श्री श्री परमहंस योगानंद ने सन 1917 में स्थापित किया था. श्री श्री परमहंस योगानंद की शिक्षावली क्रि या योग पर केंद्रित है. यह एक परम पवित्र आध्यात्मिक विज्ञान की विधा है, जो आदि काल से चली आ रही है. संप्रदायवाद से परे इन शिक्षाओं में जीवन के संपूर्ण तथ्यों और जीवन- दर्शन प्रत्यक्ष रूप से समाहित है, जिसमेें मनुष्य की बहुआयामी सफलता और सुखी जीवन के तत्व हैं. इसके अलावा इन शिक्षाओं में जीवन का चरम उद्देश्य-आत्मा का परमात्मा से मिलन के लिए ध्यान के तरीके बताये गये हैं. आज पूरे देश में योगदा सत्संग सोसाइटी आफ इंडिया के 180 केंद्र हैं. सोसाइटी देश भर में 23 शैक्षणकि संस्थानों का संचालन कर रही है. यह संस्था कई सामाजिक, परोपकारी गतिविधियों जैसे गरीबों और जरूरतमंदों की चिकित्सा सेवा, प्राकृतिक आपदा से पीडि़त लोगों के लिए राहत कार्य, कुष्ठ रोगियों के लिए चिकित्सा सेवा, गरीब मेधावी विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता और छात्रवृत्ति भी देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें