-ऐथराइटिस की मरीज थी महिला, पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का होगा खुलासा-गर्म शेक लेने के दौरान झुलसने का पुलिस को प्राथमिक अनुमानकोलकाता. कमरे में लगी आग में एक महिला बुरी तरह जल गयी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला का नाम लक्ष्मी साव (61) है. पार्क स्ट्रीट इलाके के एजेसी बोस रोड में घर में झुलसे हालत में उसे पाया गया. उसके कमरे के अंदर आसपास स्टोव व केरोशिन तेल भी मिला है. घर में अपनी मां की ऐसी स्थित देख कर बेटी ने पार्क स्ट्रीट थाने को इसकी खबर दी. पुलिस को पीडि़त महिला की बेटी ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर थी. इस स्थिति में कमरे में मां अकेली थी. उसकी मां ऐथराइटिस की मरीज है. इसके कारण स्टोव गर्म कर गर्म शेक देती थी. कमरे की हालत देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अकेले घर में गर्म पानी कर शेक देने की कोशिश में किसी तरह स्टोव गिर गया और उसके चपेट में आने के कारण वह उसी जलते स्टोव में झुलस गयी. उम्र ज्यादा होने के कारण किसी की मदद भी वह नहीं ले पायी. फिलहाल पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर हीं मौत के पीछे के असली कारण का पता चलेगा.
Advertisement
पार्क स्ट्रीट : कमरे में लगी आग में जल मरी महिला
-ऐथराइटिस की मरीज थी महिला, पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का होगा खुलासा-गर्म शेक लेने के दौरान झुलसने का पुलिस को प्राथमिक अनुमानकोलकाता. कमरे में लगी आग में एक महिला बुरी तरह जल गयी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला का नाम लक्ष्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement