फोटो है कोलकाता. कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए श्याम भक्तों की संस्था जयश्री श्याम सेवा संघ की ओर से पं.श्री मालीरामजी शास्त्री के पावन सान्निध्य में उनके द्वारा संस्थापित राजरहाट के पाथेरघाटा स्थित ममता के मंदिर में 250 स्थानीय ग्रामीणों में कंबल व स्वेटर वितरित किया गया. कार्यक्रम में प्रधान अतिथि के रूप में राजरहाट ग्राम पंचायत प्रधान जहांनारा बीबी ने कहा कि संस्था ने जरूरतमंदों की मदद के लिए कोसों दूर से यहां आ कर इस ठंढ़ के मौसम में शीत वस्त्र प्रदान कर इन पर बड़ा उपकार किया है. इसके साथ ही पंचायत प्रधान ने पं. शास्त्रीजी द्वारा ममता के मंदिर के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों के लिए किये जा रहे विविध सेवा कार्यों की भी मुक्त कंठ से सराहना की. समारोह की अध्यक्षता करते हुए पं. श्रीमालीरामजी शास्त्री ने कहा कि शहरों की अपेक्षा गांवों में ऐसे सेवा कार्यों की ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि परोपकार पुण्यार्जन का सर्वश्रेष्ठ पथ है. सेवा संघ के संरक्षक हरमुख राय कानोडि़या ने बताया कि 100 कंबल, 100 पुरुषों के स्वेटर व 50 महिलाओं के स्वेटर वितरित किये गये.जगदीश अग्रवाल, निर्मल कानोडि़या, उत्तम अग्रवाल, जीवनी देवी जैन, श्यामसुंदर सराफ, पवन धानुका, संजय सुरेका आदि इस अवसर पर उपस्थित थे. दिलीप धानुका, बनवारी हरभजनका, गोपाल जैन, विजय खेमका व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय थे. संचालन सुरेश भुवालका ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
250 ग्रामीणों के बीच कंबल-स्वेटर का वितरण
फोटो है कोलकाता. कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए श्याम भक्तों की संस्था जयश्री श्याम सेवा संघ की ओर से पं.श्री मालीरामजी शास्त्री के पावन सान्निध्य में उनके द्वारा संस्थापित राजरहाट के पाथेरघाटा स्थित ममता के मंदिर में 250 स्थानीय ग्रामीणों में कंबल व स्वेटर वितरित किया गया. कार्यक्रम में प्रधान अतिथि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement