17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया जिला भाजपा में असंतोष

कोलकाता. नदिया जिला भाजपा में असंतोष उभर कर सामने आया है. जिला भाजपा के कई बड़े नेताओं ने जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण नंदी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. भाजपा किसान मोरचा के राज्य उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र सरकार ने आरोप लगाया कि जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण नंदी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. वह […]

कोलकाता. नदिया जिला भाजपा में असंतोष उभर कर सामने आया है. जिला भाजपा के कई बड़े नेताओं ने जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण नंदी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. भाजपा किसान मोरचा के राज्य उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र सरकार ने आरोप लगाया कि जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण नंदी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. वह मनमाने तरीके से पार्टी चला रहे हैं. उनकी आर्थिक अनियमितता के खिलाफ आवाज उठानेवालों को पार्टी में किनारे लगा दिया गया है. स्वयं उन्हें धमकी दी जा रही है. श्री सरकार ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष की इस करनी की वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से लेकर राजनाथ सिंह एवं अमित शाह तक से लिखित शिकायत कर चुके हैं. पर, उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा का वरदहस्त प्राप्त है. इसलिए वह न केवल अपने पद पर बने हुए हैं, बल्कि आर्थिक अनियमितता भी जारी है. चंदे की रकम लेकर रसीद नहीं देना आम बात है. शिकायत करने पर राहुल सिन्हा हमारे साथ खराब व्यवहार करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में नदिया जिला भाजपा अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार सत्यब्रत मुखर्जी को हराने के लिए काफी मशक्कत की थी. श्री सरकार ने दावा किया कि हम लोग भाजपा विरोधी नहीं हैं, बल्कि भाजपा में शामिल गलत लोगों का विरोध कर रहे हैं. भाजपा की वर्तमान हवा में काफी गलत लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें