गरम तेल फेंक कर की थी हत्या हल्दिया. गरम तेल फेंक कर वृद्ध की हत्या करने के आरोप में एक युवक को 14 वर्ष की जेल की सजा तमलुक अदालत ने दी है. सरकारी वकील सोमेन कुमार दत्त ने बताया कि तमलुक के अतिरिक्त जिला व दायरा जज कुमकुम सिन्हा ने यह सजा सुनायी. शेख अनवर अली (24) नामक युवक को यह सजा दी गयी है. उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, न देने की सूरत में उसे और ढाई वर्ष जेल में रहना होगा. अदालत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2013 के पांच अप्रैल को मैना थाने के पांचपुकुरिया गांव में रात आठ बजे घर से सटे व एक दुकान में वृद्ध विष्णुपद घोड़ाई (70) पकौड़े तल रहे थे. तभी चाय पीने के नाम पर मैना के श्यामपुर का रहने वाला आरोपी अनवर वहां पहुंचा. बकाया पैसे मांगने पर वह नाराज हो गया और गरम तेल को दुकानदार के शरीर पर फेंक दिया. वृद्ध को पहले मैना ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर तमलुक जिला अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के पांच दिन बाद विष्णुपद की ौत हो गयी. उनकी पत्नी संध्या घोड़ाई की शिकायत पर अनवर को गिरफ्तार किया गया था.
Advertisement
वृद्ध की हत्यारे को 14 वर्ष की जेल
गरम तेल फेंक कर की थी हत्या हल्दिया. गरम तेल फेंक कर वृद्ध की हत्या करने के आरोप में एक युवक को 14 वर्ष की जेल की सजा तमलुक अदालत ने दी है. सरकारी वकील सोमेन कुमार दत्त ने बताया कि तमलुक के अतिरिक्त जिला व दायरा जज कुमकुम सिन्हा ने यह सजा सुनायी. शेख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement