-2020 तक देश में 1.5 बिलियन टन कोयला की जरूरतकोलकाता. कोयला ब्लॉक के आवंटन को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बहुत जल्द कोयला आवंटन के लिए कोयला मंत्रालय की ओर से जल्द निविदा बुलाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने एमएसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कुल 204 कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए निविदा जारी की जायेगी. इसमें से 101 ब्लॉकों के निविदा बुलाने की प्रक्रिया मार्च के अंदर पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद बाकी 103 ब्लॉकों की आवंटन प्रक्रिया को भी 2016 के अंदर पूरा कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि देश में 2020 तक कुल 1.5 बिलियन टन कोयला की आवश्यकता होगी और इसमें से अधिकांश कोयला का उत्पादन कोल इंडिया करेगी, लेकिन करीब 350 मिलियन टन कोयला अन्य स्रोतों से उत्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोयला ब्लॉक के आवंटन व उसकी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने और इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कोयला मंत्रालय ने ‘कोल प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग पोर्टल’ लांच किया है, जो पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी. रेलवे क्षेत्र में नये 50 नये प्रोजेक्ट शुरू करने की योजनाउन्होंने बताया कि कोयला खदानों से पावर प्लांट तक कोल लिंकेज को और बेहतर करने के लिए 50 नये रेलवे प्रोजेक्ट बनाये गये हैं. इन प्रोजेक्टों को लेकर 28-29 जनवरी को रेलवे बोर्ड के साथ कोयला मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक होगी. इनमें से कुछ योजनाओं पर कोयला मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के साथ ज्वायंट वेंचर कर प्रोजेक्टों को क्रियान्वित करने की योजना बनायी है.
Advertisement
कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए जल्द बुलायी जायेगी निविदा
-2020 तक देश में 1.5 बिलियन टन कोयला की जरूरतकोलकाता. कोयला ब्लॉक के आवंटन को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बहुत जल्द कोयला आवंटन के लिए कोयला मंत्रालय की ओर से जल्द निविदा बुलाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने एमएसीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement