कोलकाता: मध्य कोलकाता के अत्यंत व्यस्त इलाके से कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आधुनिक पिस्तौल व भारी मात्र में कारतूस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम राजेश कुमार (40) बताया गया है.
उसके कब्जे से 9एमएम की दो पिस्तौल, दो खाली मैगजीन, .32 बोर के 100 कारतूस, 70एमएम गन के 70 कारतूस, 12 बोर के 254 कारतूस जब्त किये गये. एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि राजेश उत्तर 24 परगना जिला के बागुईहाटी स्थित एक किराये के मकान में रहता है. हालांकि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला का रहनेवाला है.
मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर विगत बुधवार को मध्य कोलकाता स्थित जवाहरलाल नेहरू रोड के मेट्रो सिनेमा हॉल के निकट से आरोपी को दबोच लिया गया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1बी) (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसटीएफ अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि अवैध आग्नेयास्त्र व भारी मात्र में कारतूस उसके पास कहां से आये? आरोपी के किसी गिरोह से संबंध होने की बात भी तफ्तीश का विषय बना हुआ है. बहरहाल अदालत में पेश करने पर आरोपी को एसटीएफ की हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले में जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.