18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे की महिला भारोत्तोलक टीम बनी चैंपियन

फोटो पेज पांच पर- पूर्व रेलवे में 62 वें ऑल इंडिया रेलवे भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन – 16 टीमों के 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा कोलकाता. पूर्व रेलवे में स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट में आयोजित 62 वें ऑल इंडिया रेलवे भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पूर्व रेलवे की महिला भारोत्तोलन टीम ने चैंपियन का खिताब […]

फोटो पेज पांच पर- पूर्व रेलवे में 62 वें ऑल इंडिया रेलवे भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन – 16 टीमों के 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा कोलकाता. पूर्व रेलवे में स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट में आयोजित 62 वें ऑल इंडिया रेलवे भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पूर्व रेलवे की महिला भारोत्तोलन टीम ने चैंपियन का खिताब को अपने नाम कर लिया. इस दौरान पुरुष वर्ग में पश्चिम रेलवे की टीम ने चैंपियनशिप ट्राफी-2015 अपने नाम की. पूर्व रेलवे के स्पोर्ट्स एसोसिएशन और रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयाजित इस चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की कुल 16 टीमों के 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक आर के गुप्ता, अपर महाप्रबंधक और पूर्व रेलवे के स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी के पटेल, सियालदह मंडल रेल प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में पूर्व रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.इस दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जल्द ही अपने खिलाडि़यों के लिए एक खेल अकादमी खोलने जा रहे हैं. उन्होने कहा कि भारतीय रेल के खेल के क्षेत्र में पूर्व रेलवे की टीम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती रही है. भारतीय रेलवे ने जब-जब किसी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना झंडा गाड़ा है तो उसमें पूर्व रेलवे के खिलाडि़यों का योगदान भी रहा है. इस अवसर पूर्व ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार पानेवाले लखीकांत दास (80) और इंटरनेशनल एथलीट सुजीत सिन्हा (75) को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें