मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने दक्षिणी 24 परगना जिले के मंदिर बाजार में एक कार्यक्रम के बाद कहा कि नियमानुसार, केंद्र सरकार वह रिपोर्ट राज्यसभा के सभापति को भेजेगी. कुशवाहा ने कहा : बांग्लादेश सरकार ने तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अहमद हसन इमरान के बारे में एक ‘चिंताजनक’ रिपोर्ट सौंपी है.
उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब संवाददाताओं ने उनसे सवाल किया कि केंद्र सरकार तृणमूल के एक सांसद के बारे में क्या विचार कर रही है, जिनका संपर्क सिमी और बांग्लादेश में स्थित आतंकवादी समूहों के साथ होने का आरोप है. सारधा घोटाले से जुड़े पैसों के लेनदेन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल इमरान से दो बार पूछताछ की थी. इमरान बांग्ला समाचार पत्र ‘कलम’ के कार्यकारी संपादक थे.
समाचार पत्र में अपनी हिस्सेदारी सारधा समूह को बेचने के पहले वह अखबार के मालिक थे. सारधा घोटाले में राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल करने के तृणमूल कांग्रेस के आरोप के बारे में मंत्री ने कहा : सीबीआइ अपने हिसाब से काम कर रही है. केंद्र या भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं है. इससे पहले मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल शिक्षा, स्वास्थ्य और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में अन्य राज्यों से पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र मनरेगा को मजबूत बनाकर मानव संसाधन विकास में सुधार करना चाहता है.