29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी हुई कामदुनी मामले की सुनवाई

कोलकाता: कामदुनी में कॉलेज छात्र के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या के मामले की जल्द सुनवाई व मुख्य मामले की सुनवाई को अन्य अदालत में स्थानांतरित करने की याचिका पर सुनवाई कलकत्ता हाइकोर्ट में पूरी हो गयी. जज असीम कुमार राय ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और जरूरत पड़ने […]

कोलकाता: कामदुनी में कॉलेज छात्र के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या के मामले की जल्द सुनवाई व मुख्य मामले की सुनवाई को अन्य अदालत में स्थानांतरित करने की याचिका पर सुनवाई कलकत्ता हाइकोर्ट में पूरी हो गयी. जज असीम कुमार राय ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और जरूरत पड़ने पर कानूनी सलाह के लिए वह वकीलों को बुला सकते हैं. उन्होंने सरकारी वकील से पूछा कि कामदुनी कांड के मुख्य मामले की सुनवाई में कामदुनी गांव के कितने गवाह हैं. इसपर उन्हें जवाब मिला कि ऐसे 14 गवाह हैं.

सरकारी वकील ने यह भी कहा कि गवाहों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. मुख्य मामले को अन्यत्र स्थानांतरित करने के आवेदन का विरोध पीड़िता के भाई के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य व वकील जयंत नारायण चट्टोपाध्याय ने किया. मामले को अन्यत्र ले जाने का आवेदन करते हुए अभियुक्तों के वकील ने कुछ अखबारों की क्लीपिंग अदालत में पेश की. वकील ने दावा किया कि क्लीपिंग में अदालत के बाहर जनरोष का नेतृत्व देते हुए पीड़िता के रिश्तेदार को देखा जा सकता है. अदालत में अभियुक्तों को पसंदीदा वकील नहीं मिल रहा है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सही सुनवाई नहीं हो सकती. मामले को हटाने के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों का भी अदालत में उल्लेख किया गया. वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि मामले को अन्यत्र ले जाने का तर्क सही नहीं है. याचिका में पसंद का वकील नहीं मिलने का उल्लेख नहीं है. बारासात बार एसोसिएशन ने भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लिया है जिसमें अभियुक्तों को वकील नहीं देने की बात हो. कामदुनी के लोगों को माओवादी होने का तमगा दे दिया गया है. मामले को स्थानांतरित करने पर उन्हें डराया-धमकाया जा सकता है. इसे स्थानांतरित करना सही नहीं होगा. मामले की सुनवाई पूरी हो गयी है. फैसला जल्द सुनाये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें