23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्कर्म करो भव से तरो : जयदयाल त्यागी

कोलकाता. सत संगम का साप्ताहिक सत्संग रवींद्र सरणी फूल कटरा में आचार्य जयदयाल त्यागी के व्यासत्व में सम्पन्न हुआ. सत्संग में विद्वत जन ने कहा कि जीवन का मर्म सत्कर्म ही है. आज अनाचार अत्याचार व्यभिचार जो भी कुकर्म हो रहे हैं वे सत्कर्मों के अभाव में हो रहे हैं. प्रदर्शन पाखंड अधिक है, सदविचार […]

कोलकाता. सत संगम का साप्ताहिक सत्संग रवींद्र सरणी फूल कटरा में आचार्य जयदयाल त्यागी के व्यासत्व में सम्पन्न हुआ. सत्संग में विद्वत जन ने कहा कि जीवन का मर्म सत्कर्म ही है. आज अनाचार अत्याचार व्यभिचार जो भी कुकर्म हो रहे हैं वे सत्कर्मों के अभाव में हो रहे हैं. प्रदर्शन पाखंड अधिक है, सदविचार ज्ञान शुभ संकल्प कम है. आज आदमी में शुभ कर्मों के प्रति सजगता व सार्थकता का बोध कराना समय की मांग है. प्रधान सचिव ईश्वर प्रसाद कानोडि़या ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा, आज जो कुछ भी हो रहा है, उसका मुख्य कारण संस्कारहीन संतति, दिशाहीन शिक्षा और नियंत्रणहीन समाज है. संगीता कानोडि़या ने ज्योति से ज्योति जलाते चलो जैसे प्रेरक गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें