25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून के बाद कालेधन पर कदम उठायेगी केंद्र सरकार : स्वामी

कोलकाता: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केंद्र एक जून के बाद विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए नये कदम उठायेगा. श्री स्वामी ने कहा कि यह जरूर होगा. अब तक कुछ न किये जाने की बाबत उन्होंने कहा कि हिंदी में कहा जाता है ‘आंख की शरम है’. केंद्र […]

कोलकाता: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केंद्र एक जून के बाद विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए नये कदम उठायेगा. श्री स्वामी ने कहा कि यह जरूर होगा. अब तक कुछ न किये जाने की बाबत उन्होंने कहा कि हिंदी में कहा जाता है ‘आंख की शरम है’.

केंद्र के इस मुद्दे पर धीरे बढ़ने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कई चर्चित हस्तियांे सहित कई लोगों को इस प्रक्रिया से दिक्कत होगी. एमसीसीआइ के परिचर्चा सत्र में उन्होंने कहा कि यह काम धीरे-धीरे किया जा रहा है, ताकि संकट को संभाला जा सके. श्री स्वामी ने बताया कि 120 लाख करोड़ रुपये कालाधन वापस भारत लाने का कानूनी तरीका है, इसके लिए एक विधेयक या अध्यादेश पारित करना होगा. उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में भारतीय नागरिकों के सभी गुप्त बैंक खातों के राष्ट्रीयकरण करने से ही समस्या का समाधान हो सकता है.

परिचर्चा में बांग्लादेश घुसपैठियों की बाबत उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की एक-तिहाई जनसंख्या भारत में आ गयी है. या तो भारत को बांग्लादेश अपनी एक-तिहाई जमीन दे दे या फिर भारत कोई अन्य सख्त तरीका अपनाये. श्री स्वामी ने कहा कि जो बांग्लादेशी यहीं रहना चाहते हैं, उन्हें धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए. यह भी एक तरीका है. हिंदुओं की देश में बहुलता होने से इसका लोकतांत्रिक स्वरूप बचा रहेगा.

सुनंदा के कातिल को जानते हैं थरूर : स्वामी
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के कातिल को जानते हैं. शशि थरूर कातिल के सहयोगी थे. मामले की जांच करने वाले यदि शशि थरूर को गिरफ्तार कर पूछताछ करें तो सारी सच्चई सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें