29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा के इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या

हावड़ा/जमशदेपुर: हावड़ा जिला अंतर्गत लिलुआ स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की हत्या हो गयी. उसका शव संदिग्ध स्थिति में झारखंड के जमशेदपुर जिला अंतर्गत बोड़ाम के हलुदबनी नहर में मिला. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार भी […]

हावड़ा/जमशदेपुर: हावड़ा जिला अंतर्गत लिलुआ स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की हत्या हो गयी. उसका शव संदिग्ध स्थिति में झारखंड के जमशेदपुर जिला अंतर्गत बोड़ाम के हलुदबनी नहर में मिला. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार भी किया है.

एमसीकेवी
इंजीनियरिंग कॉलेज लिलुआ में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में तीसरे वर्ष का छात्र दीप दत्ता (25वर्ष) जमशेदपुर के गोलमुरी अंतर्गत टुइलाडुंगरी काली मंदिर के समीप का रहनेवाला था. पुलिस ने दीप का शव सोमवार को हलुदबनी डाक बंगला नाला के पास बरामद किया है. बोड़ाम थाना में देर शाम दीप के पिता दुलाल दत्ता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दीप के दोस्त सिदगोड़ा निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दीप घर का इकलौता बेटा था. पुलिस के मुताबिक, मामला हत्या का है या दीप की डूबने से मौत हुई है, इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.

चार दिन पूर्व छुट्टी पर गया था
जानकारी के मुताबिक, चार दिन पूर्व छुट्टी पर दीप हावड़ा से अपने घर गया था. रविवार को सिदगोड़ा से उसका दोस्त अभिषेक दीप के घर आया. दोनों दिन के 2.30 बजे के लगभग बाइक से पटमदा पूजा करने के लिए निकले. पूजा करने के बाद दोनों शाम पांच बजे लौटने लगे. हल्दीपोखर में बाइक रोक कर दीप नहाने नहर में उतरा. इस बीच वह डूबने लगा. उसने शोर मचाया, लोग जुट गये.

इसके
बाद अभिषेक ने इसकी जानकारी टीओपी को दी. टीओपी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से शव खोजने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से शव नहीं मिला. सोमवार सुबह में पुलिस को उसका शव बरामद हुआ. वहीं, परिवार के लोग पुलिस के समक्ष दोस्त अभिषेक पर हत्या कर शव को नहर में फेंक देने का आरोप लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें