ये बातें बुधवार को केंद्रीय जहाजरानी व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट’ के दौरान कहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोलकाता को उत्तर बंगाल से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण करने का फैसला किया है. इस 563 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास पर करीब 12500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
Advertisement
बदलेगी एनएच 34 की सूरत, विस्तारीकरण पर खर्च होंगे 12500 करोड़
कोलकाता: पूर्वी भारत के राज्यों में औद्योगिक विकास की गति को और तेज करने के लिए केंद्र सरकार यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास करना चाहती है. बंगाल के विकास पर ही पूरे पूर्वी भारत का विकास निर्भर करता है, इसलिए केंद्र सरकार पोर्ट से लेकर सड़क सभी क्षेत्रों में विकास करना चाहती है. ये बातें […]
कोलकाता: पूर्वी भारत के राज्यों में औद्योगिक विकास की गति को और तेज करने के लिए केंद्र सरकार यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास करना चाहती है. बंगाल के विकास पर ही पूरे पूर्वी भारत का विकास निर्भर करता है, इसलिए केंद्र सरकार पोर्ट से लेकर सड़क सभी क्षेत्रों में विकास करना चाहती है.
24 परगना में नया डीप सी पोर्ट
इसके साथ ही यहां पोर्ट के लिए भी केंद्र सरकार ने दक्षिण 24 परगना जिले के सागर में नया डीप सी पोर्ट बनाने का फैसला किया है. इस 12 हजार करोड़ की योजना के लिए बुधवार को केंद्र व राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.
श्री गडकरी ने कहा कि केंद्र राज्य में परियोजनाओं के विकास में मदद करेगा. सागर में गहरे समुद्री बंदरगाह पर 12,000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस बंदरगाह में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा और पूर्वोत्तर व दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए प्रवेश द्वार होगा. उन्होंने कहा कि सरकार जलमार्ग परिवहन को प्राथमिकता दे रही है, जहां भारत पीछे है. विश्व में वस्तुओं की ढुलाई में जल परिवहन की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत है, जबकि भारत में यह केवल तीन प्रतिशत है.
गडकरी ने किया हल्दिया बंदरगाह का परिदर्शन
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने हल्दिया बंदरगाह का परिदर्शन किया. कोलकाता से हेलीकॉप्टर के जरिये सुबह 10.15 बजे वह हल्दिया हेलीपैड पहुंचे. वहां से जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से हल्दिया बंदरगाह के एक नंबर प्रवेश पथ से बंदरगाह के चार नंबर कोल हैंडलिंग बर्थ में पहुंचे. वहां एक स्टैकर कम रीक्लेमर का नारियल तोड़ शिलान्यास किया. इसके बाद बीपीसीएल के साथ बंदरगाह प्रबंधन के हस्ताक्षरित करार को उनके हाथों में दिया गया. बीपीसीएल प्रबंधन ने बताया कि एक मिलियन टन क्षमता का एलपीजी स्टोरेज टैंक तैयार होगा. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के साथ 30 वर्ष के लीज पर 45 एकड़ की जमीन पर यह टैंक तैयार होगा. इस परियोजना के पूरा होने से हल्दिया बंदरगाह की क्षमता बढ़ेगी. इसमें 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा. श्री गडकरी ने प्रशासनिक भवन में बंदरगाह अधिकारियों के साथ बैठक की. बंदरगाह अस्पताल में एक फिजियोथेरेपी यूनिट का भी उन्होंने उद्घाटन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement