उन्होंने कहा कि फर्मास्यूटिकल सेक्टर में भारत आगे है. बंगाल में भी कई फर्मास्यूटिकल कंपनियां बड़े पैमाने पर व्यापार कर रही हैं. वह इन कंपनियों को प्रमोट करना चाहते हैं, जिससे संयुक्त उपक्रम के तहत यहां की कंपनियां बेलारूस में आकर भी शेयर खरीदने के लिए उत्साहित हों.
Advertisement
फर्मास्यूटिकल को प्रमोट करने को बेलारूस इच्छुक
कोलकाता: भारत के साथ बेलारूस का काफी करीबी रिश्ता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों की विचारधाराएं काफी मिलती-जुलती हैं. पिछले 20 वर्षो में दोनों देशों के बीच का रिश्ता काफी गहरा हुआ है. बेलारूस बंगाल में फर्मास्यूटिकल, ट्रामवेज व रोड बिल्ंिडग के क्षेत्र में निवेश करने को उत्साहित है. यह जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन […]
कोलकाता: भारत के साथ बेलारूस का काफी करीबी रिश्ता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों की विचारधाराएं काफी मिलती-जुलती हैं. पिछले 20 वर्षो में दोनों देशों के बीच का रिश्ता काफी गहरा हुआ है. बेलारूस बंगाल में फर्मास्यूटिकल, ट्रामवेज व रोड बिल्ंिडग के क्षेत्र में निवेश करने को उत्साहित है. यह जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में गणराज्य बेलारूस के एंबेसडर विटाली प्रीमा ने दी. वह राज्य सरकार के निमंत्रण पर बुधवार से शुरू हो रहे बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में भाग लेने आये हैं.
उन्होंने कहा : कोलकाता की तरह बेलारूस में भी ट्राम चलती हैं. वह नयी ट्राम बनाकर यहां सप्लाई कर सकते हैं या इस क्षेत्र में निवेश भी कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल एक विकासशील राज्य है. यहां की परिवहन व्यवस्था काफी विकसित हुई है. यहां रोड निर्माण के कार्य में भी बेलारूस इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने का इच्छुक है.
श्री प्रीमा ने कहा कि बेलारूस अपने आप में एक यूनिक देश है. हार्डवेयर के क्षेत्र में आगे है. हार्डवेयर पार्ट्स सप्लाई भी किये जाते हैं. इसके अलावा यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. भारत में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी बेलारूस निवेश करने के लिए हमेशा उत्साहित रहता है. बेलारूस स्टेट यूनिवर्सिटी ने गत वर्ष कलकत्ता यूनिवर्सिटी के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसके तहत भारत के छात्र उच्च शिक्षा के लिए बेलारुस पढ़ने के लिए आ रहे हैं. मौलाना आजाद एशियाई अध्ययन संस्थान व बेलारूस विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विभाग मिलकर एशियाई देशों की राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक गतिविधियों पर शोध करेंगे. इस कार्यक्रम में बेलारूस के कौंसुल जनरल सीताराम शर्मा भी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement