कोलकाता : खिदिरपुर में शनिवार रात बस के पलटने से 40 से अधिक यात्री घायल हो गये. इनमें छह की हालत गंभीर है. घायलों में 18 को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जबकि आठ घायलों को सीएमआरआइ में भरती कराया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हावड़ा से आकरा जा रही 259 नंबर रूट की बस सेंट थॉमस स्कूल के निकट अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना रात साढ़े 10 बजे के करीब हुई. सूचना मिलते ही डीसी पोर्ट सहित स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारी व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची.
स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी सेंट थॉमस स्कूल के सामने एक गड्ढे में पड़ कर पलट गयी. बस पलट कर रास्ते के किनारे खड़े दो वाहनों से टकरा गयी. इसमें दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. लोगों के मुताबिक उक्त गड्ढे में पड़ कर पहले भी वाहन अनियंत्रित हुए हैं. लेकिन गड्ढे को नहीं भरा गया. खबर लिखे जाने तक किसी के मरने की सूचना नहीं थी.