Advertisement
कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, कॉलेज प्रबंधन पुलिस से नाराज
धमकी दे रहे हैं हमलावर मालदा : कालियाचक कॉलेज में भरती को लेकर हुई तोड़फोड़ की घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन का पुलिस से नाराज होना लाजमी है. कॉलेज की प्राचार्य विजया मिश्र ने संवाददाताओं […]
धमकी दे रहे हैं हमलावर
मालदा : कालियाचक कॉलेज में भरती को लेकर हुई तोड़फोड़ की घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन का पुलिस से नाराज होना लाजमी है. कॉलेज की प्राचार्य विजया मिश्र ने संवाददाताओं से कहा कि कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में शनिवार दोपहर दो बजे थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. 25 से 28 छात्रों ने उनके कमरे में घुस कर तोड़फोड़ की है. इस मामले में कॉलेज छात्रों के अलावा बाहरी छात्र भी थे.
तोड़फोड़ में दो लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिस तरह से कॉलेज के शिक्षकों के सामने तांडव चलाया गया, उससे कॉलेज प्रबंधन आतंकित है. तोड़फोड़ के बाद भी बाहरी तत्वों ने आकर धमकी दी है कि छात्र भरती नहीं लेने पर सोमवार को फिर से घेराव आंदोलन किया जायेगा. पुलिस को भी इस धमकी के बारे में जानकारी दी गयी है. कॉलेज की एलसीडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर, एसी, चेयर, टेबल समेत कई मूल्यवान संपत्तियां नष्ट कर दी गयी है. हालांकि कॉलेज प्राचार्य ने हमले व तोड़फोड़ में तृणमूल छात्र परिषद का नाम नहीं लिया. उन्होंने बताया कि कॉलेज यूनियन व बाहरी छात्रों ने हमला किया था. उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रोफेसर व अन्य कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सोमवार को वह गौड़बंग विश्वविद्यालय के उपकुलपति गेापाल मिश्र के साथ मुलाकात करेंगी. सुरक्षा के बारे में उपकुलपति को लिखित पत्र सौंपा जायेगा.
पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर इस महीने में कॉलेज का छात्र संसद चुनाव कराना संभव नहीं होगा. कालियाचक कॉलेज में वर्तमान में छह हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी है. प्राचार्य समेत 10 स्थायी शिक्षक -शिक्षिकाएं है. इसके अलावा 10 पारा टीचर व गेस्ट टीचर हैं. इस साल कॉलेज में 1500से ज्यादा छात्र-छात्राओं को तीन बार काउंसिलिंग के माध्यम से भरती ली गयी है. इसके बाद भी कॉलेज का छात्र यूनियन और छात्रों की भरती के लिए दबाव बना रहा है. उन्हें बता दिया गया है कि सात नवंबर को ही विश्विद्यालय में रजिस्ट्रेशन की सूची भेज दी गयी है.
नये सिरे से भरती लेना संभव नही है. इसके बाद ही छात्र भड़क गये और तोड़फोड़ की. दूसरी ओर तृणमूल छात्र परिषद के महासचिव आसादुल हक ने बताया कि कॉलेज में तोड़फोड़ मामले टीएमसीपी का हाथ नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने आश्वासन दिया था कि और कुछ विद्यार्थियों को भरती लेंगी. अचानक सुनने में आया कि नये सिरे से और कोई भरती नहीं ली जायेगी. यह जानने के बाद शनिवार को वे प्राचार्य के साथ बातचीत करने गये थे. प्राचार्य ने हमें बताया कि नये सिरे से भरती के लिए गौड़बंग विश्वविद्यालय की अनुमति चाहिए. हमने उनसे कहा कि विश्वविद्यालय से अनुमति लेकर वे बातचीत करने आयेंगे. इसके बाद हम प्राचार्य के कमरे से निकल गये. इसके बाद किनलोगों ने प्राचार्य के घर में घुस कर तोड़फोड़ किया, नहीं मालूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement