कोलकाता : पिछले वर्ष के अंतिम सप्ताह से मौसम की आंखमिचौली से परेशान महानगरवासियों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी सुनायी है. अलीपुर मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड की जल्द ही वापसी होनेवाली है. 26 दिसंबर से मौसम ने जो करवट बदली है, तो उसे देख कर ऐसा लगा कि जैसे सर्दी गायब हो गयी और बरसात का मौसम आ गया है.
एक सप्ताह से शहर का तापमान स्वाभाविक से अधिक चल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार इसका मुख्य कारणबंगाल की खाड़ी पर बना एक चक्रवात है. हवा के एक निम्न दबाव ने भी उत्तर से आनेवाली ठंडी हवाओं के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा रखी है. पर अब यह चक्रवात कमजोर होने लगा है. इसके कारण तापमान में गिरवाट आने लगी है. रविवार को भी शहर का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो स्वाभाविक से आठ डिग्री अधिक है. पर शनिवार के मुकाबले तापमान में कमी आयी है. विशेषज्ञों का कहना है कि रविवार से ही बादल छंटने लगेंगे और मंगलवार या बुधवार से ठंड की राज्य में दोबारा वापसी होने की पूरी उम्मीद है.