18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा के कई बूथों पर बमबाजी, झड़प

हावड़ा: हावड़ा में हुए मतदान में कई बूथों पर जम कर बमबाजी और झड़प के आरोप लगे. उलबेड़िया सब डिवीजन के आमता, पांचला, बागनान के कई बूथों पर बमबाजी, बूथ लूटने व बैलेट बॉक्स को तालाब में फेंकने की खबर है. आपसे में भिड़े तृणमूल कार्यकर्ता, बमबाजीउदयनारायणपुर के दक्षिण मानश्री इलाके में तृणमूल कांग्रेस के […]

हावड़ा: हावड़ा में हुए मतदान में कई बूथों पर जम कर बमबाजी और झड़प के आरोप लगे. उलबेड़िया सब डिवीजन के आमता, पांचला, बागनान के कई बूथों पर बमबाजी, बूथ लूटने व बैलेट बॉक्स को तालाब में फेंकने की खबर है.

आपसे में भिड़े तृणमूल कार्यकर्ता, बमबाजी
उदयनारायणपुर के दक्षिण मानश्री इलाके में तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद के प्रत्याशी सरोज काड़ार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस से पंचायत समिति के विजयी नेता प्रशांत दे के समर्थकों ने पांच बूथों को दखल कर लिया और विरोधी दल के प्रत्याशी के समर्थन में वोट दिलवाये. यहां जम कर बमबाजी की गयी.

तृणमूल-फारवर्ड ब्लॉक के समर्थक भिड़े
पांचला के जोला विश्वनाथपुर ग्राम पंचायत के मध्य धुनकी प्राथमिक विद्यालय में सुबह तृणमूल व फारवर्ड ब्लाक के एजेंट आपस में भिड़ गये. फारवर्ड ब्लाक के दो एजेंट गणोश राय, सतेंद्र नाथ हाजरा व तृणमूल कांग्रेस के एजेंट मोफत मोल्ला को पीटे जाने का आरोप है. बूथ में रखे नौ बैलेट बॉक्स में से तीन बैलेट बॉक्स को पास के एक तालाब में फेंक दिया गया. बीडीओ दीपंकर राय ने यहां दोबारा मतदान कराने की बात कही.

आमता के भाटोरा में बूथ दखल
आमता दो नंबर ब्लाक के भाटोरा ग्राम पंचायत व घोड़ाबेड़िया-चितनान ग्राम पंचायत के बेराल, हाटगाछी, मीरग्राम इलाके में जम कर बमबाजी हुई.

काशमुली में फरजी वोट
आमता दो नंबर ब्लाक के काशमुली ग्राम पंचायत के खोरीबेड़िया प्राथमिक विद्यालय केंद्रों में फरजी वोट डालने का आरोप माकपा ने तृणमूल पर लगाया है.

महिला माकपा प्रार्थी की पिटाई
बागनान के बारूदां ग्राम पंचायत के जिला परिषद के माकपा उम्मीदवार माधवी अधिकारी के घर में घुस कर मारपीट किये जाने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर है.

आमता में महिला प्रार्थी से बदतमीजी
मतदान देने जा रहीं जिला परिषद की उम्मीदवार माकपा प्रार्थी तरूलेता बेरा को तृणमूल समर्थकों ने बीच राह पर घेरते हुए उनके साथ बदसलूकी की.

डोमजूर में बमबाजी
बांकड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत के बरकना माठ के पास बरकना आइडी प्राथमिक विद्यालय में तृणमूल कांग्रेस के कैंप में तोड़फोड़ की घटना घटी है. आरोप माकपा समर्थकों पर हैं. इस दौरान जम कर बमबाजी हुई.

बाली में माकपा ऐजेंटों को पीटा
बाली-जगाछा ब्लाक के चकपाड़ा-आनंदनगर ग्राम पंयाचत के तहत आने वाले बूथों में माकपा ऐजेंटों को पीटे जाने के अलावा बूथ दखल करने की खबर है. आरोप तृणमूल समर्थकों पर है. खबर मिलते ही अर्ध-सैनिक बल के जवान मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें