18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक संपन्न

शाखाओं का कार्यकाल दो वर्ष करने पर बनी सहमतिफोटो पेज 5 परकोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सवार्ेच्च नीति निर्धारक अखिल भारतीय समिति की बैठक मर्चेंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सभागार में संपन्न हुई, जिसमें बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पवन सुरेका के सुझाव पर सम्मेलन की शाखाओं का कार्यकाल एक वर्ष की जगह दो […]

शाखाओं का कार्यकाल दो वर्ष करने पर बनी सहमतिफोटो पेज 5 परकोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सवार्ेच्च नीति निर्धारक अखिल भारतीय समिति की बैठक मर्चेंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सभागार में संपन्न हुई, जिसमें बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पवन सुरेका के सुझाव पर सम्मेलन की शाखाओं का कार्यकाल एक वर्ष की जगह दो वर्ष करने पर आम सहमति बनी. राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने बैठक की अध्यक्षता की राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया ने विगत एक कायार्ें का विवरण प्रस्तुत किया. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने सम्मेलन की वर्तमान आर्थिक स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया. राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय हरलालका ने सम्मेलन को सांगठनिक मजबूती प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे दौरों की जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक साल में दो बार बिहार, दो बाहर झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडि़शा के दौरे हो चुके हैं. गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ प्रांतों का दौरा किया जाना है. पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि सम्मेलन प्रांतों एवं शाखाओं में बसता है अत: राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरों से काफी लाभ होगा. बैठक में निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिप्रसाद कानोडि़या, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रह्लादराय अग्रवाल, संयुक्त मंत्री अमित सरावगी, फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोंथलिया, पूर्व महामंत्री रतन शाह, उत्कल प्रांत के महामंत्री मनोज जैन, पश्चिम बंगाल प्रांत के अध्यक्ष विजय डोकानिया, श्याम सुंदर बेरीवाल, राजेंद्र खंडेलवाल सहित झारखंड व अन्य प्रदेशों से आये सदस्यों ने भी अपनी बात रखी. धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त महामंत्री कैलाशपति तोदी ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें