18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजब-गजब मौसम (आंकड़ा)

जनवरी के महीने में जब लोग ठंड के नाम से ही कांपते हैं, वहीं 2015 के इस पहले सप्ताह में महानगर वासी पंखे चला रहे हैं. इस अजब-गजब मौसम ने जहां विशेषज्ञों के होश उड़ा दिये हैं, वहीं लोगों के पसीने छूट रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से शहर का न्यूनतम तापमान स्वभाविक से काफी […]

जनवरी के महीने में जब लोग ठंड के नाम से ही कांपते हैं, वहीं 2015 के इस पहले सप्ताह में महानगर वासी पंखे चला रहे हैं. इस अजब-गजब मौसम ने जहां विशेषज्ञों के होश उड़ा दिये हैं, वहीं लोगों के पसीने छूट रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से शहर का न्यूनतम तापमान स्वभाविक से काफी आगे रिकार्ड किया जा रहा है. जिसमें लगतारा इजाफा भी देखने को मिला. इसके साथ ही रोजाना बारिश भी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि सरदी का मौसम खत्म हो चुका है और बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में शहर का तापमान इस प्रकार रहा.तारीख न्यूनतम तापमान26 दिसंबर 11.4 डिग्री सेलसियस28 दिसंबर 11.7 डिग्री सेलसियस29 दिसंबर 11.6 डिग्री सेलसियस30 दिसंबर 12.0 डिग्री सेलसियस31 दिसंबर 14.6 डिग्री सेलसियस1 जनवरी 18.3 डिग्री सेलसियस2 जनवरी 19 डिग्री सेलसियस3 जनवरी 21.2 डिग्री सेलसियसहालांकि मौसम विशेषज्ञ यह सांत्वना दे रहे हैं कि मंगलवार अथवा बुधवार से ठंड फिर से लौट आयेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवात कमजोर होते ही मौसम फिर से स्वभाविक हो जायेगा. तब तक इस शहर के लोगों को ठंड के दोबारा लौटने का इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें