कोलकाता: टीटागढ़ थाना अंतर्गत बैरकपुर विधानपल्ली इलाके में शुक्रवार रात दसवीं कक्षा की एक छात्रा को जला कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के पहले हत्यारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है कि नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या का आरोप स्थानीय एक दंपती मनोज व उसकी पत्नी पर है.
पुलिस दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मरने से पहले छात्रा ने पुलिस को बयान दिया है कि उसका हाथ पैर बांध कर उसे जलाया गया है. घटनास्थल से पुलिस को जली हुई रस्सी मिली है.
जानकारी के अनुसार, छात्रा अपनी मां के साथ यहां भाड़े के मकान में रहती थी. मां दूसरे के घरों में नौकरानी के तौर पर काम करती है. शुक्रवार शाम छात्रा घर पर अकेली थी. स्थानीय लोगों ने उसकी मां को फोन पर खबर दी कि छात्रा बुरी तरह जली हुई हालत में पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का पंकज नामक एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. पंकज का छात्रा के घर आना जाना पड़ोसी मनोज को पसंद नहीं था. इसी बात को लेकर एक विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.