Advertisement
शिक्षक सहित चार छात्र लापता
महानगर के इकबालपुर के रहनेवाले हैं सभी नहाने के दौरान नदी में डूबने लगे छात्र बचाने के दौरान शिक्षक के भी डूबने की आशंका कोलकाता : कोलकाता से सुंदरवन में पिकनिक मनाने के दौरान नदी में नहाने उतरे तीन छात्र व शिक्षक लापता हो गये हैं. महानगर के 78 नंबर वार्ड के रहनेवाले ट्यूशन शिक्षक […]
महानगर के इकबालपुर के रहनेवाले हैं सभी
नहाने के दौरान नदी में डूबने लगे छात्र
बचाने के दौरान शिक्षक के भी डूबने की आशंका
कोलकाता : कोलकाता से सुंदरवन में पिकनिक मनाने के दौरान नदी में नहाने उतरे तीन छात्र व शिक्षक लापता हो गये हैं.
महानगर के 78 नंबर वार्ड के रहनेवाले ट्यूशन शिक्षक के साथ 34 छात्र नये वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन गये थे. वहां नदी में नहाते समय तीन छात्र डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए शिक्षक ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वे भी लापता हो गये.
गौरतलब है कि इकबालपुर थाना क्षेत्र में दीपक कुमार वाल्मीकि बच्चों को गणित व एकाउंट का ट्यूशन पढ़ाते हैं.नये वर्ष पर वह शुक्रवार की सुबह 34 छात्रों को लेकर सुंदरवन के बकखाली घूमने गये थे. इनमें 28 छात्र व छह छात्रएं शामिल थीं. बकखाली पहुंचने के बाद कुछ छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे गये. इस दौरान तीन छात्र डूबने लगे. उन्हें डूबते देख शिक्षक दीपक कुमार वाल्मीकि भी नदी में कूद गये, लेकिन वह न तो उन छात्रों को बचा सके, बल्कि खुद भी लापता हो गये.
लापता होनेवाले छात्रों के नाम फैजल, चंदन कुमार गुप्ता व अभिषेक कुमार धानुक बताये गये हैं. इन सभी की उम्र से 17-18 वर्ष के बीच है. सभी वार्ड नंबर 78 के रहनेवाले हैं. घटना से सहमे अन्य छात्र लौट आये और इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय पार्षद निजामुद्दीन शम्स व स्थानीय नेता अरुण चौधरी (बबलू) छात्रों को लेकर थाने पहुंचे और इस संबंध में इकबालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.
थाने ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इकबालपुर थाना प्रभारी के साथ स्थानीय लोगों में अरुण चौधरी व अशोक धानुक सहित करीब 30 लोग घटना स्थल पहुंच गये हैं. इस संबंध में स्थानीय विधायक व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच व लापता लोगों की खोज करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ तट सेना के आइजी से संपर्क किया है. उनसे मामले में पूरी जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने इस घटना पर दु:ख जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement