फोटो पेज पांच पर कोलकाता. हावड़ा स्टेशन को उड़ाने की साजिश के खुलासे के बाद हावड़ा स्टेशन समेत पूर्व रेलवे के तमाम बड़े स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. हावड़ा व सिलादह स्टेशनों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. खोजी कुत्ता दस्ता का सहारा भी लिया जा रहा है. शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के हावड़ा स्टेशन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर लगने से पहले वहांकोने-कोने की तलाशी ली गयी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने के बाद ट्रेन की तलाशी खोजी कुत्तों की सहायता से ली गयी. ट्रेन में सवार अधिकतर व्यक्तियों के समान की तलाशी भी कोताही नहीं बरती गयी. हावड़ा स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते को 24 घंटे तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. हावड़ा स्टेशन के कैब रोड में प्रवेश करनेवाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही है. हावड़ा व सियालदह स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी पोस्ट के अधिकारी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर क्विक एक्शन टीम को भी तैनात किया गया है, जो किसी भी अनहोनी पर तुरंत वहां पहुंच कर एक्शन ले सकें. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों में भी निगरानी की जा रही है. पूर्व रेलवे मुख्यालय में उच्चाधिकारियों की आपात बैठक भी हुई. पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, मालदा और आसनसोल डिवीजनों में हाइ अलर्ट दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद
फोटो पेज पांच पर कोलकाता. हावड़ा स्टेशन को उड़ाने की साजिश के खुलासे के बाद हावड़ा स्टेशन समेत पूर्व रेलवे के तमाम बड़े स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. हावड़ा व सिलादह स्टेशनों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. खोजी कुत्ता दस्ता का सहारा भी लिया जा रहा है. शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement