कोलकाता/नयी दिल्ली. केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की सरकारी गाड़ी में उनके ड्राइवर का शव पाया गया है. नगर विकास भवन में लगभग 12 घंटे के बाद मंत्री के ड्राइवर का शव अति सुरक्षा बाले नगर विकास मंत्रलय के भवन में मंत्री की गाड़ी में मिलने से सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किये जा हैं.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक का नाम विनोद खंडूरी है. वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर में परिवार के साथ रहता था. कई माह से वह केंद्रीय राज्य मंत्री की गाड़ी का ड्राइवर था. विनोद के फोन पर बार-बार कॉल करने के बाद जवाब नहीं मिलने पर उनके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में आरोप दायर किया था.
परिवार के सदस्यों के आरोप के आधार पर पुलिस विनोद के कॉल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पहुंची. पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मंगलवार की शाम लगभग चार बजे विकास भवन में उसे कार पार्किग करते देखा गया था. बुधवार की सुबह सीआइएसएफ को विनोद का शव मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.