कोलकाता: सारधा कांड को लेकर एक बार फिर वाममोरचा ने तृणमूल सरकार पर कटाक्ष किया है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र से साठगांठ की कोशिश में जुटी हैं.
इधर मामले की जांच में बाधा देने की कोशिश भी जारी है. सारधा कांड की सीबीआइ जांच के बाद तृणमूल सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. राज्यभर में विरोध हो रहा है.
सारधा कांड की जांच की मांग शुरू से वाममोरचा ने किया था. अंत में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ जांच शुरू हो गयी. बहरहाल वाममोरचा ने मामले में मुख्यमंत्री से भी पूछताछ की मांग दोहराने के साथ सारधा की तरह अन्य चिटफंड कंपनियों पर लगाम कसने की मांग की है. इधर असम में हिंसा की घटना की वाममोरचा की ओर से निंदा की गयी है. उनकी ओर से मांग की गयी है कि असम में उग्रवादी हमले को जल्द काबू किया जाये. साथ ही हिंसा से प्रभावित लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये.