कोलकाता: फ्लैट में एक बच्ची के साथ अकेली रह रही एक वृद्धा व मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर बदमाश भाग निकले. घटना गार्डेनरीच इलाके के रामनगर रोड में बुधवार देर रात घटी. आसपास के लोगों को घटना की भनक नहीं लगने पर प्राथमिक चिकित्सा नहीं हो सकी. जिसके कारण वयस्क महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पीड़ित नानी का नाम जहूरा खातून (60) है, जबकि नतिनी का नाम साइरा वारसी (12) है.
आसपास के लोगों को गुरुवार सुबह जब इसकी भनक लगी तो दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत बताया जबकि बच्ची साइरा का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी गार्डेनरीच थाने को दी गयी.
प्राथमिक जांच में पुलिस ने फ्लैट के अंदर सभी सामान सुरक्षित पाया. जिसके कारण पारिवारिक संपत्ति के कारण कत्ल का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना को लेकर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि इस फ्लैट में वह अकेली एक बच्ची के साथ रहती थी. उसके पास के फ्लैट में उसके दो बेटे अपनी पत्नी के साथ रहते है. बुधवार शाम को एक रिश्तेदार उनके यहां घूमने आये थे, जो रात को वहां से चले गये थे. इसके बाद दरवाजा बाहर से बंद कर वे सो गये थे.
गुरुवार सुबह नौ बज जाने के बावजूद कमरे से किसी को बाहर नहीं निकलते देख लोगों ने दरवाजा खुला देख आवाज लगायी, लेकिन दरवाजा खुला रहने के बावजूद अंदर से किसी ने जवाब नहीं दिया. अंदर घुसने पर जख्मी हालत में बिस्तर व जमीन पर फ्लैट में दोनों नानी-नतिनी पड़ी थी. लोगों ने पुलिस को बताया कि इस फ्लैट में महिला एक बच्ची के साथ अकेली ही रहती थी. परिवार के कुछ सदस्यों से संपत्ति को लेकर उसका विवाद चल रहा था. पुलिस को शक है कि इसी कारण गुस्सा निकालने के लिए किसी ने महिला पर जानलेवा हमला किया होगा. बच्ची हमलावरों को पहचान ना ले इसके कारण पहचान छिपाने के लिए बच्ची पर भी हमला किया गया. इस मामले की जांच को लेकर पुलिस मृतक के परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि गार्डेनरीच थाने की पुलिस इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मामले की जांच शुरू करा दी गयी है.