18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधनहीन बच्चों का भविष्य संवारने में एनजीवी की भूमिका सराहनीय : मंत्री

हावड़ा. बच्चे चाहे वह किसी भी समाज के हों, सभी का समाज में समान अधिकार हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के उत्थान के लिए सरकार हमेशा ही प्रयासरत रहती है, लेकिन सरकार के इस प्रयास में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग काफी महत्वपूर्ण व अपेक्षित है. इससे समाज के कमजोर, गरीब व साधनहीन […]

हावड़ा. बच्चे चाहे वह किसी भी समाज के हों, सभी का समाज में समान अधिकार हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के उत्थान के लिए सरकार हमेशा ही प्रयासरत रहती है, लेकिन सरकार के इस प्रयास में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग काफी महत्वपूर्ण व अपेक्षित है. इससे समाज के कमजोर, गरीब व साधनहीन बच्चों के भविष्य को सवांरने में काफी मदद मिलेगी. उक्त बातें कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने कहीं. वह यहां विवेकानंद पार्क मैदान में समाजसेवी संस्था संकल्प टुडे की ओर से 25 दिसंबर के मौके पर गरीब परिवार के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने संस्था के पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों को जितना संभव हो बढ़ावा मिलना चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद हरिजन बस्ती के बच्चों को अतिथियों ने केक खिलाया. उन्हें उपहार भी दिया. कार्यक्रम में एमएमआइसी विभाष हाजरा, हावड़ा लायन्स हॉस्पिटल के निदेशक शांतनु मुखर्जी, एडीएम (असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चर) सफीकुल आलम, हावड़ा महिला थाना की प्रतिनिधि रूपश्री पहाड़ी व अन्य शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बंगला फिल्म की अभिनेत्री सप्तमिता बसु ने की. संचालन की भूमिका संस्था के अध्यक्ष सीपी वर्मा ने निभायी. कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के सचिव मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद मुस्तफा, विकास, रोबिन दास, सुजीत, पिंटू व अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें