18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी

कोलकाता: बंगाल के कुछ बेहद दुर्लभ सिक्कों की एक प्रदर्शनी महानगर में शुरू होने जा रही है. यह प्रदर्शनी शुक्रवार से आरंभ होगी. इसमें कुछ ऐसे सिक्के भी प्रदर्शित किये जायेंगे, जो 1500 वर्ष से भी अधिक पुराने हैं. इस तीन दिवसीय मुद्रा उत्सव का आयोजन न्यूमिसमेटिक सोसाइटी ऑफ कलकत्ता (एनएससी) ने किया है. जिसके […]

कोलकाता: बंगाल के कुछ बेहद दुर्लभ सिक्कों की एक प्रदर्शनी महानगर में शुरू होने जा रही है. यह प्रदर्शनी शुक्रवार से आरंभ होगी. इसमें कुछ ऐसे सिक्के भी प्रदर्शित किये जायेंगे, जो 1500 वर्ष से भी अधिक पुराने हैं. इस तीन दिवसीय मुद्रा उत्सव का आयोजन न्यूमिसमेटिक सोसाइटी ऑफ कलकत्ता (एनएससी) ने किया है. जिसके द्वारा ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी से लेकर आधुनिक बंगाल के युग के सिक्कों का खजाना पेश किया जायेगा. जिसमें 550 शताब्दी ईसा पूर्व गठित बंगाल जनपद से लेकर बंगाल के सुलतानों, मुगल युग, ब्रिटिश एवं स्वतंत्र भारत के दुर्लभ सिक्के शामिल हैं. एनएससी के अध्यक्ष अनुप मित्रा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र गुप्त काल के सोने के सिक्के हैं. यह सिक्के आमतौर पर किसी संग्रहालय में नहीं दिखाये जाते हैं, पर हम लोग इस प्रदर्शनी में उसे पेश करेंगे, ताकि आम लोग भी इन दुर्लभ सिक्कों को देख सकें. प्रदर्शनी में सिक्कों के बारह अलमारी होंगे. यह प्रदर्शनी 28 अक्तूबर तक हल्दीराम बैंक्वेट में चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें