-अस्पताल प्रबंधन पर लगाया बच्चा चोरी का आरोप-
कोलकाताः एक प्रसिद्ध कहावत है कि पूत कपूत हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं हो सकती. लेकिन शनिवार को यह कहावत गलत निकली. एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को जान से मारने की कोशिश की. अंत में जब शिशु की मौत नहीं हुई, तो उसे शौचालय में फेंक अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा चोरी का आरोप लगा दिया. घटना शनिवार शाम पार्क सर्कस स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (चितरंजन) में घटी. महिला का नाम अंजुम बीबी है.
वह तिलजला इलाके की रहने वाली है. अस्पताल अधीक्षक प्रोफेसर डॉ पार्थ प्रतीम प्रधान ने बताया कि अंजूम ने पांच जुलाई के दिन लड़के को जन्म दी थी. जन्म के बाद से शिशु काफी बीमार है. उसका वजन करीब 900 ग्राम है. उसके बीमारी के कारण महिला काफी परेशान थी. शनिवार शाम अंजुम अपने कलेजे के टुकड़े को मारने की कोशिश की. जब बच्चा नहीं मरा , तो उसे शौचालय के कूड़ेदान में फेंक दी. इसके बाद महिला ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा चोरी का आरोप लगा कर अस्पताल में हंगामा करना शुरू किया.
इसके बाद अस्पताल के चिकित्सक व नर्सो वे शिशु को तलाशना शुरू किया. शौचालय के कुड़ेदान से बच्चे को बरामद किया गया. चिकित्सकों द्वारा महिला से इस संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि वह शिशु की बीमारी से तंग आकर उसे मारने की कोशिश की. प्रबंधन की ओर से महिला व उसके पति के खिलाफ बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.