21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदूवाद ही राष्ट्रवाद है : स्वामी विशोकानंद भारतीजी

पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. सत्संग भवन में निर्वाण पाठीधीश्वर आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारतीजी ने कहा कि हिंदूवाद ही राष्ट्रवाद है. वैदिक काल में संपूर्ण विश्व एक राष्ट्र था और वेदों में उसी राष्ट्र का पर्यावाची हिंदू शब्द राष्ट्र शब्द का पूरक है. मानवता और उदारता एक ही सिक्के के दो पहलू है, हिंदू […]

पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. सत्संग भवन में निर्वाण पाठीधीश्वर आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारतीजी ने कहा कि हिंदूवाद ही राष्ट्रवाद है. वैदिक काल में संपूर्ण विश्व एक राष्ट्र था और वेदों में उसी राष्ट्र का पर्यावाची हिंदू शब्द राष्ट्र शब्द का पूरक है. मानवता और उदारता एक ही सिक्के के दो पहलू है, हिंदू धर्म उदार है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम ही नहीं ब्रह्माण्ड के नायक ब्रह्मा, शिव, श्रीकृष्ण ने मानवता, धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया और राष्ट्र में शांति, सुरक्षा प्रदान कर विकास का मार्ग प्रशस्त किया. श्रीकृष्ण ने महाभारत के माध्यम से संदेश दिया कि धर्म की विजय होती है. गीता में लोक कल्याण की आचार संहिता, कर्मयोग, भक्तियोग व ज्ञानयोग, मानव हितैषी और कल्याणकारी है. राष्ट्र की समृद्धि, विकास, शांति के लिए सर्वधर्म सद्भाव, अहिंसा एवं जीओ और जीने दो के पथ पर चलना ही राष्ट्रवाद है. उन्होंने राजनेताओं को पूर्वाग्रह और दुराग्रहर की भावना तथा अवसरवादी प्रलोभन की राजनीति को छोड़ कर अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी. सत्संग भवन ट्रस्ट मंडल के सचिव पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी ने नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत ज्ञानयज्ञ में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें