कोलकाता: सारधा घोटाला मामले में बिछी राजनीतिक बिसात पर सभी विपक्षी दल अपने-अपने तरीके से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को घेरने में लगे हुए हैं. इस मामले में सबसे पीछे चल रही कांग्रेस पार्टी भी अब पूरी ताकत से मैदान में उतर पड़ी है.
सोमवार को प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन से मौलाली मोड़ तक एक विशाल रैली निकाली. रैली में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य, प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान, प्रशांत दत्ता, चौरंगी विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इमरान खान इत्यादि शामिल थे.
मौलाली मोड़ पर पहुंच कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, परिवहन मंत्री मदन मित्रा एवं तृणमूल सांसद मुकुल राय का पुतला जलाया. इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य ने सारधा मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक सारधा घोटाले के सभी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.
उधर, जोड़ासांकू युवा कांग्रेस के महासचिव पंकज सोनकर, गोविंद सिंह, प्रकाश सोनकर के नेतृत्व में मौलाली के पास एक पदयात्र निकाली गयी, जो प्रदेश युवा कांग्रेस के मुख्य जुलूस में शामिल हुई. मौलाली रास्ता में पथावरोध किया गया और सारधा मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुकुल राय को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. शुभ्रा मंडल, राजा शेख, विजय महतो, संजय सिंह, भरत केसरी व अन्य कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल रहे.