10 रुपये अतिरिक्त किराया न देना महंगा पड़ा
कोलकाता : 10 रुपये अतिरिक्त देने से इनकार करने पर टैक्सी चालक ने युवती का कॉलर पकड़ लिया. घटना प्रगति मैदान इलाके में मंगलवार रात की है. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने टैक्सी चालक प्रदीप दास (48) को गिरफ्तार कर लिया है.
22 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सॉल्टलेक की एक गैर सरकारी कंपनी में काम करती है. मंगलवार रात वह चिंगड़ीहाटा से पंचानन ग्राम जाने के लिए हइ07ऊ-7274 नंबर की टैक्सी में चढ़ी थी. कुछ दूर जाने के बाद बाइपास के निकट चालक ने डीजल की कीमत बढ़ने का कारण बता कर उससे 10 रुपये अतिरिक्त मांगे. युवती ने तय किराया के अलावा एक रुपये अतिरिक्त नहीं देने की बात चालक से कही.
इतना सुनते हीं टैक्सी चालक भड़क गया. रुबी चौराहे के निकट चालक ने टैक्सी सड़क पर खड़ी कर उसका शर्टका कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. शोर मचाने पर आस–पास के लोग वहां पहुंच गये.
इसकी जानकारी प्रगति मैदान थाने के पुलिस अधिकारियों को दी गयी. पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचने पर उसे टैक्सी चालक को उनके हवाले कर दिया गया. आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.