18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा श्री रामदेव अमृत कथा यज्ञ 24 दिसंबर से

कोलकाता. श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट (मालापाड़ा) की ओर से पांच दिवसीय बाबा श्री रामदेव अमृत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीलक्ष्मीकांत व्यास (मुन्ना) के श्रीमुख से आगामी 24 दिसम्बर से बिन्नानी सभागार में आयोजित होने जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष विजय दम्मानी ने आज संवाददाताओं को बताया कि कि संस्था गत 41 वर्षों से […]

कोलकाता. श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट (मालापाड़ा) की ओर से पांच दिवसीय बाबा श्री रामदेव अमृत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीलक्ष्मीकांत व्यास (मुन्ना) के श्रीमुख से आगामी 24 दिसम्बर से बिन्नानी सभागार में आयोजित होने जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष विजय दम्मानी ने आज संवाददाताओं को बताया कि कि संस्था गत 41 वर्षों से बाबा की सेवा में तत्पर है. इस तरह की कथा का आयोजन पूर्वोत्तर में पहली बार हो रहा है. उल्लेखनीय है कि समाधि से पहले बाबा रामदेव ने जनकल्याण के लिए 24 फरमान जारी किया था. जिसे लोकभाषा में वाणियां भी कहते है. इन फरमानों पर व्यासजी विस्तृत रुप से कथा सुनायेंगे. स्वागताध्यक्ष तिलोकचंद डागा, कार्यक्रम संयोजक पन्नालाल कोचर, सुरेंद्र बांठिया ने कहा कि कथा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. ट्रस्टी जुगलकिशोर मूंधड़ा , दाऊलाल बागड़ी, विजय कंदोई ने कहा कि बाबा रामदेव की कथा व फरमान जनहित में काफी लाभदायक है. उन्होंने कहा कि व्यासजी ने देश के के कई शहरों में कथा वाचन किया है. महानगर में 23 पर्चों व 24 फरमानों की उनकी यह प्रथम कथा है. इस मौके पर सुशील मूंधड़ा, सुनील बागड़ी, संजीव मूंधड़ा, राजेश चांडक , राजेंद्र लाखोटिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें